A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेसीधी

क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए प्रतिबद्ध भाजपा सरकार – विश्वामित्र पाठक

क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए प्रतिबद्ध भाजपा सरकार – विश्वामित्र पाठक

हमारी सरकार क्षेत्र में रोड, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अधोसंरचनात्मक विकास के सभी आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता से करा रही है। किसी भी क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं रहेगी।
उक्त आशय के विचार विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ने खोंचीपुर में जनजातीय जूनियर बालक छात्रावास के भूमि पूजन कार्यक्रम में व्यक्त किए।विधानसभा सिहावल के ग्राम खोंचीपुर में जनजातीय कार्य विभाग से स्वीकृत 50 सीटर आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोच्चार एवं शिला पट्टिका के अनावरण के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने अपने उद्बोधन में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी आगे आकर पात्रतानुसार लाभ लें। हमारी सरकार लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर 250 रुपए अतिरिक्त देगी। मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि खोंचीपुर के लोगो द्वारा लंबे समय से छात्रावास की मांग की जा रही थी जिस पर मेरे द्वारा प्रयास कर स्वीकृत कराया गया। छात्रावास बन जाने पर बच्चों को छात्रावास की सुविधाएं तो मिलेगी ही साथ ही सुविधाजनक ढंग से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। क्षेत्रीय विधायक ने निर्माण एजेंसी एवं संविदाकार को भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा में कराने के लिए कहा।
खोंचीपुर में आवागवन के लिए सड़क निर्माण एवं मोबाइल टावर की मांग किए जाने पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खोंचीपुर के हर टोले मजरों में पक्की सड़क अतिशीघ्र बनवाई जाएगी साथ ही मोबाइल टावर के लिए भी प्रयास किया गया है जल्द ही मोबाइल टावर भी आपके ग्राम में लग जाएगा हमारी सरकार क्षेत्र के चहुमुंखी विकास हेतु संकल्पित है।

इस अवसर पर पुष्पेंद्र पांडेय मण्डल अध्यक्ष बहरी, राजेश पटेल क्षेत्र संयोजक, कामता तिवारी बीपीओ, राज राखन प्रजापति सरपंच खोंचीपुर, दिलीप सोनी महामंत्री, पुष्पराज सिंह, कपूर चन्द साहू, नीरज सिंह, राज कुमार सिंह नेटी, छैलबिहारी द्विवेदी, प्रमोद शर्मा, दिवाकर द्विवेदी, राज लाखन सिंह, रावेंद्र सिंह, कल्लू यादव, विष्णु प्रधान, शिवनाथ कोल, जगजीवन सिंह, सरोज साकेत, देमान कोल, संविदाकार संतोष सिंह चौहान सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!