A2Z सभी खबर सभी जिले की

जयपुर चॉइस अवार्ड 2025 का आगाज

 

जयपुर। गोल्ड इवेंट्स की ओर से 20 जुलाई को गोपालपुरा बायपास स्थित होटल ग्रैंड सफारी में आयोजित किए गए कार्यक्रम “जयपुर चॉइस अवार्ड 2025” का आयोजन किया गया। बेटी फाउंडेशन के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली नामचीन प्रतिभाओं को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस भव्य सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सफारी ग्रुप होटल के डायरेक्टर पवन गोयल , पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता थे। बेटी फाउंडेशन से राहुल शर्मा, पूजा शर्मा, ममता जायसवाल, डाक्टर गोविंद सिंह, नेहा विजय, पुनीत जांगिड़, करण प्रोडक्शन हाउस के सीईओ अंकेश माथुर, संपादक नवल किशोर शर्मा, भिंडा रियल एस्टेट के डायरेक्टर नंदकिशोर भिंडा, वेडिंग प्लाननर तपेश जांगिड़ अर्पित दधीच, सुरेन्द्र चौधरी, एट्रोलॉजर महावीर सोनी, वैश्वी मल्टीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अमन वर्मा, मानव अधिकार से बृजेश पाठक, बीएफसी फेस्टिवल की ब्रांड एंबेसडर आंचल पूरी, समाज सेवक और एंटरप्रेन्योर किशोर गीथाला, बॉलीवुड एक्टर मोहित दुबे, कोटा से आई कृष विमेन के रूप में विख्यात सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एलिस, समाजसेवी पूनम खंगारोत,अजय भूपेश,आर रोहित, वरिष्ठ पत्रकार अविनाश शर्मा, कोमल चौहान, बेटी फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर सनाया शर्मा, शहनाज शेख इंटरनेशनल मॉडल मनोज भिंडा, केके साल्वी, सेम ओबेरॉय, प्रांशु गोयल, श्याम बिहारी कुम्हेर, रिकी जांगिड़, जे. जे. कश्यप, डॉ योगिता शर्मा,राम गोपाल सैनी, मेहुल माथुर ,राकेश गुर्जर,मिताली सोनी, डॉ रुही चरक, डॉक्टर रितु शर्मा, अभिषेक सिंह कर्णावत, मोहम्मद आसिफ श्याम महावर, बीट्सा राठौर, विक्की जयपुर दरबार सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!