
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र कटरा का निरीक्षण किया यहां सहायक संचालक मत्स्य विभाग श्री एलएस सैयाम से मत्स्य बीज उत्पादन को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की उन्होंने यह उत्पादन हेचरी स्पिनिंग पुल इनक्यूबेशन पुल प्रजनक पोखर यदि का अवलोकन कर प्रक्रिया को जाना सहायक संचालक श्री सैयाम ने बताया कि केंद्र में रोहू कतला एवं मृगल मछली उत्पादन वर्तमान में किया जा रहा है जिले के मत्स्य पलकों के पर्याप्त मात्रा में मछली की उपलब्धता है कलेक्टर मिश्रा ने कहा यह केंद्र किसानों को मछली पालन की दिशा में आर्थिक रूप से सशक्त और आजीविका के साधन प्रदान करने का महत्पूर्ण कड़ी है जिले में मत्स्य पालन को व्यावसायिक स्तर पर ले जाने और मत्स्य पलकों को आया के अतिरिक्त अवसर प्रदान करने में सिद्ध होगा कलेक्टर ने यह निर्मित किए गए फिश पौंड के आसपास समुचित साफ से की व्यवस्था करने और प्लांट के समीप आवासों से निकलने वाले गंदा पानी फिश पौंड में न मिले फिश पौंड की मेढ़ पर अरहर और पपीता की खेती करने की निर्देशित किए निरक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कुमट एस डी एम सोनल सीडाम सहित संबंधित उपस्थित रहे








