
भिंड वन्दे भारत लाइव टी वी न्यूज़ रेपोर्टर राजबहादुर सिंह प्रदेश में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत गोरमी में थाना प्रभारी श्री यादवेन्द्र सिंह यादव ने मैन बाजार चौराहे पर लोगों को बुला कर नशे के दुसप्रभावों के बारे में बहुत ही सरल तरीके से समझाया. लोगों को नशे से दूरी बनाकर रहने को कहा. प्रभारी ने कहा अगर आप लोग सहयोग करेंगे तो हम नशे को जड़ से ख़त्म कर सकेंगे. नशा पीड़ित लोगों के घरों में जाकर देखिये कलह, झगडे और तनाव ही मिलेगा. इसलिए हम सब मिलकर प्रयास करें और इस तरह की विनाशक बीमारी से मुक्ति पाएं. जीवन में नशा न करने की शपथ लीजिये.