A2Z सभी खबर सभी जिले की

नाबांकूर सखी को बितरित किये पौधे निकाली कलश यात्रा यात्रा का आयोजन

पर्याबरण सरक्षण के लिए जन अभियान परिषद ने चलाया अभियान

विदिशा – कुरवाई नवांकुर सखी हरियाली यात्रा अभियानअंतर्गतमध्य प्रदेश जन अभियान परिषद चयनित नवांकुर संस्था सिरावदा प्रगति सेवा समिति मेहलुआ सेक्टर विकासखंड कुरवाई जिला विदिशा के तत्वाधान में आज नवाकुर सखी हरियाली यात्रा आरभ हुई l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं माला अर्पण कर अतिथियों के द्वारा किया गया इसके पश्चात समस्त अतिथियों का स्वागत एक पेड़ दे देकर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरि सिंह सप्रे जी की सुपुत्री कुमारी सोना सप्रे जी उपस्थित रहीं पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वरुण चौबे जी जिला समन्वयक श्रीमती पूजा श्रीवास्तव जी के द्वारा नवाकुर सखियों को संदेश दिया गया कि एक पेड़ घर ले जाकर उसे लगाना है उसक पालन-पोषण कर बड़ा करें और जन्मदिन के उपलक्ष्य में या पुण्यतिथि हो तब एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसका पालन पोषण करें जिला समन बयक द्वारा बच्चों को भी बृक्ष लगाने एब उनकी देखभाल करने को कहाँ ब्लाक समन बयक आशीष जैन द्वारा भी कोरोना काल म पेड़ो के द्वारा प्राप्त ऑक्सीजन प्रदान करने ओर लोगो के स्वास्थ्य बर्धक प्राण बायु के महत्व पर अपना उधबोधन दिया पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष बरुण चौबेजी द्वारा भी महिलाओ ओर बच्चों को बृक्षा रोपण के लिए प्रेरित किया परमर्शदाता एब सरपंच बर्षा राजपूत द्वारा भी नवाकुर सखियों की भूमिका को बताया जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम में नवांकुर सखियों के द्वारा हाथ में एक पेड़ एवं कलश लेकर यात्रा धूमधाम से निकाली गई जिसमें समस्त ग्रामवासी सम्मिलित रहे एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें लोकप्रिय विधायक जी की सुपुत्री सोना सप्रे जी जिला समन्वयक पूजा श्रीवास्तव जी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वरुण चौबे जी ग्राम पंचायत माला की सरपंच शगुन बाई कपूर सिंह यादव जी ग्राम पंचायत खजुरिया की सरपंच वर्षा राजपूत जी ब्लॉक समन्वयक श्री आशीष जैन जी नवाकुर संस्था के अध्यक्ष अर्जुन सिंह कुशवाहा कार्यक्रम समन्वयक मुन्नालाल कुशवाहा मेंटर्स उज़वेंद्र सिंह चौहान संदेश अग्रवाल कमलेश साहू वर्षा राजपूत जी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रिंकी दुबे सहायिका पुष्पा कुशवाहा रामसखी कुशवाहा शासकीय प्राथमिक शाला की शिक्षिका हेमलता रघुवंशी जी राधेश्याम जी इमरत सिंह जी कुशवाहा नीरज देवेंद्र कल्लू शिवम दुर्गेश सूर्यांश अर्जुन धानक अनिल सेन नैतिक बादल शिवराज डब्बू राघवेंद्र शर्मा शुभम मालवीय महेश मालवीय नवल मालवीय एवं समिति के समस्त कार्यकर्ता एवं नवांकुर सखियों की सहभागिता रही

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!