उत्तर प्रदेशबस्ती

चिलमा सैनिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का समय से नहीं होता संचालन – ग्रामीण

अजीत मिश्रा (खोजी)

चिलमा सैनिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का समय से नहीं होता संचालन – ग्रामीण

🙈मीडिया पड़ताल में 11.30 बजे तक नहीं खुला चिलमा सैनिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का ताला।

🙈सीएचओ अभिषेक कुमार के लापरवाही डियूटी से ग्रामीण क्षेत्रों में नही मिल पा रहा समुचित स्वास्थ्य सेवाएं।

🙈सीएचओ अभिषेक कुमार कभी-कभी आयुष्मान सेंटर पर आकर हस्ताक्षर बनाकर डियूटी से हो जाते हैं गायब – ग्रामीण

दुबौलिया,बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत लारा में स्थिति आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सुबह 11:30 बजे तक ताला लटकता मिला । सीएचओ अभिषेक कुमार मनचाहा ड्यूटी करते हैं । जब मन कहता है तो चिलमा सैनिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर ड्यूटी करने आते हैं और जब मन नहीं कहता है तो कभी-कभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सुबह आकर उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर ड्यूटी से गायब हो जाते हैं । चिलमा सैनिया आयुष्मान आयोग मंदिर का समय से संचालन न होने की सूचना पर मीडिया टीम ने पड़ताल किया तो पता चला कि सुबह 11:30 बजे तक आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर ताला लटकना मिला । मीडिया टीम के पहुंचने पर आयुष्मान सेंटर पर कुछ मरीज इलाज करने के लिए पहुंचे थे लेकिन सेंटर ना खुलने पर घण्टों तक इंतजार कर बिना इलाज कराये मायूस होकर घर लौट गए ।

        सरकारी शासनादेश के अनुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होना चाहिए और सीएचओ को ससमय आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर पहुंच कर ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए मरीजों का इलाज करना है । आयुष्मान आयोग मंदिर पर स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहता हैं । सीएचओ अभिषेक कुमार के लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्र में समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मरीज को नहीं मिल पा रही है । इस संबंध में फोन के माध्यम से ड्यूटी से गायब सीएचओ अभिषेक कुमार से जानकारी लेना चाह तो सीएचओ का फोन स्विच ऑफ मिला । उक्त प्रकरण में सीएचसी अधीक्षक दुबौलिया ने बताया कि ड्यूटी से गायब सीएचओ के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!