
कांटाफोड़ – चंद्रकेशर बांध स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय मे अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर खिवनी अभ्यारण वन मंडल देवास द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालयीन विद्यार्थियों द्वारा बाघ संरक्षण के संबंध मे आयोजित प्रतियोगिता मे अपनी प्रस्तुति दी गई। मा सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण तथा दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के दौरान कांटाफोड़ थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा विद्यालय प्राचार्य प्रेमेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज दुबे ने किया। खिवनी अभ्यारण की फिल्म को विद्यार्थियों ने बडे ही उत्साह एवं उल्लास के साथ देखकर अभ्यारण की जानकारी हासिल की। प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को पुरस्कार स्वरूप खिवनी में पाए जाने वाले बाघों की छायाचित्र स्मृति चिनंह के रूप में भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत नशे से बचाव के संबध मे कांटाफोड़ थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा द्वारा जानकारीयां दी गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी विधि जैन। कृष्णकांत वर्मा,प्रेम भिलाला, शशिकांत जाटव, राजकुमार मालवीय, कुलदीप निगम,नवीन नागर(कम्प्यूटर आपरेटर),प्रेम जाट(वाहन चालक)तथा पुलिस टीम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।