
*संशोधित*
गया, 14 अगस्त 2025
आज गयाजी हरिदास सेमिनरी स्थित प्रेक्षा गृह में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मां मंगला गौरी महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन पहली बार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री सुरभि ने की।
कार्यक्रम में सतेंद्र कुमार एवं चांदनी कुमारी स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
मौके पर उपस्थित मंत्री सहकारिता विभाग, बिहार सरकार डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि मां मंगला गौरी मंदिर गयाजी स्थित एक शक्तिपीठ एवं विश्व प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है, जिसका उल्लेख पद्म पुराण, वायु पुराण, अग्नि पुराण, देवी भागवत पुराण और मार्कंडेय पुराण में भी मिलता है। यह 18 महाशक्तिपीठों में से एक है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते रहते हैं।
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि मां मंगला गौरी शक्ति, करुणा और कल्याण की प्रतीक हैं तथा विवाह की देवी भी मानी जाती हैं। उनकी आराधना से शीघ्र विवाह, वैवाहिक जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि प्राप्त होती है। यह देवी पार्वती का ही एक रूप हैं। विशेष अवसरों जैसे श्रावण मास, नवरात्रि और सोमवती अमावस्या पर यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मान्यता है कि देवी सती के अग्निकुंड में भस्म होने के बाद उनके स्तन का एक अंश यहां गिरा था, जिससे यह स्थान शक्तिपीठ बना।
उन्होंने कहा कि यहां न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, अमेरिका, इंग्लैंड और रूस से भी श्रद्धालु आते हैं। मां मंगला गौरी मंदिर विश्व के कई देशों के पर्यटकों और श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है। रेल, सड़क एवं वायु मार्ग से श्रद्धालु यहां सहजता से पहुंचते हैं।
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने इस अवसर पर मां मंगला गौरी से गयाजी सहित बिहार राज्य के सभी नागरिकों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
*मौके पर सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण राहुल कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, अधिवक्ता मुकेश शर्मा, पप्पू चंद्रवंशी, मां मंगला गौरी प्रबंधकारिणी अध्यक्ष शंकर यादव, सुनील सिन्हा, विकास कुमार, कृष्णा साहू, करुणा सिंह, प्रभावती देवी, रौनक सेठ, शशि सिन्हा, शिवा मांझी, संजीत सिंह, विनय जैन, वसंत जी परमार, मालती देवी, अशोक सिंह, रंजन सिंह, राजेश मस्तान, शंभू यादव, विनोद पासवान, अरविंद वर्मा, विनोद सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।*
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी news