[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अष्ट शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भाजपा पर साधा निशाना—“बांटो और राज करो” की नीति पर चल रही है सरकार

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट गाज़ीपुर

गाजीपुर। मोहम्मदाबाद में मंगलवार को आयोजित “जय हिंद यात्रा” में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने “अष्ट शहीद दिवस” पर शहीदों की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की।

अजय राय ने कहा कि 18 अगस्त 1942 को शेरपुर की धरती पर डॉ. शिवपूजन राय के नेतृत्व में हजारों नौजवान तिरंगा लेकर आगे बढ़े थे। इस दौरान आठ वीर सपूतों ने शहादत दी, किंतु तिरंगा झुका नहीं। यह बलिदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का स्वर्णिम अध्याय है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।

भाजपा सरकार पर तीखा हमला

सभा को संबोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और मुख्यमंत्री केवल बुलडोज़र की राजनीति में व्यस्त हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की असली राजनीति “बांटो और राज करो” की नीति पर आधारित है। धर्म और नफरत के नाम पर जनता को विभाजित कर सत्ता में बने रहना ही भाजपा का मकसद है।

एसआईआर और निर्वाचन आयोग पर सवाल

अजय राय ने एसआईआर प्रकरण का ज़िक्र करते हुए कहा कि इसमें न सिर्फ मोदी विरोधियों, बल्कि मोदी समर्थकों के भी नाम काट दिए गए हैं, जिससे हर वर्ग नाराज़ है।

निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा—
“राहुल गांधी से हलफनामा माँगा जाता है, लेकिन अनुराग ठाकुर से क्यों नहीं? आयोग अब भाजपा प्रवक्ता की तरह काम कर रहा है। जनता सब देख रही है और सब समझ रही है।”

शहीदों को नमन

कार्यक्रम के अंत में अजय राय ने शहीदों की स्मृति को नमन करते हुए कहा कि “18 अगस्त 1942 को शहीद हुए वीर सपूतों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। तिरंगा तब भी नहीं झुका था और आज भी देश की अस्मिता का प्रतीक है।”

कांग्रेस नेताओं की बड़ी मौजूदगी

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव प्रसाद हुसैन बाबू, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. मारकंडेय सिंह, अरविंद किशोर राय, आनंद राय, जनक कुशवाहा, कुसुम तिवारी, महबूब निशा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[yop_poll id="10"]

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!