
डीडवाना-कुचामन जिले में
आगामी दिनों में त्योहारों के मध्यनजर जिला मजिस्ट्रेट डॉ.महेंद्र खड़गावत ने आदेश जारी कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश अनुसार सितम्बर-अक्टुबर माह में बारावफात, अनंत चतुर्दशी, नवरात्र स्थापना से दुर्गा अष्टमी तक एवं महाराजा अग्रसेन जयंती, महानवमी व विजयदशमी तथा अन्य पर्वों तथा आयोजित होने वाले मेलों/रैली / जुलुस या अन्य समारोह के दृष्टिगत जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 17(2) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संबंधित उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को उनके क्षेत्र के लिये कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।