
कोरिया – सोनहत, — सोनहत ग्राम पंचायत कार्यालय और आंगनबाड़ी के बगल में लगा सोलर पंप पिछले एक महीने से बंद पड़ा है, जिससे गांव वालों को निस्तार (दैनिक उपयोग) के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पंप के दूषित होने का कारण एक कौवा है, जो इसके अंदर गिर गया था।
ग्रामीणों के अनुसार, करीब एक महीने पहले सोलर पंप के पानी में एक कौवा मरा हुआ पाया गया। इसके बाद से ही पंप का पानी दूषित हो गया है और लोगों ने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया है। यह पंप आंगनबाड़ी के बच्चों एवं पास में ही भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं ग्रामीणों के लिए पीने और रोजमर्रा के कामों के लिए पानी का एक महत्वपूर्ण स्रोत था।
आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता ने बताया कि पिछले कई दिनों से मैने पंचायत अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी दी है, लेकिन अभी तक इसे ठीक करने के लिए कोई नहीं आया हम लोगों को खाना बनाने और बच्चों को पानी पीने में दिक्कत हो रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द पंप की सफाई कराया जाए, ताकि उन्हें पानी की किल्लत से राहत मिल सके।