A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

भू-राजस्व बकायादारों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- कलेक्टर संदीप जी. आर. द्वारा जिले में भू-राजस्व की वसूली के लिए आवश्यक प्रयास किये जा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य में भू-राजस्व की राशि जमा न करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर के निर्देशानुसार सात दिवस के भीतर भू राजस्व की राशि जमा न करने वाले बकायादारों के विरुद्ध नीलामी एवं कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस संबंध में तहसीलदार राहुल गोंड ने तहसीलदार सागर ग्रामीण के न्यायालय से दोलतराम पिता किशनचंद चंदानी, निवासी गांव हफसिली प.ह. नं. 48, तहसील सागर ग्रामीण, जिला सागर,तहसीलदार सागर ग्रामीण के न्यायालय से राकेश पिता हुकमचंद जैन, निवासी गांव पथरिया हाट प.ह. नं. 47, तहसील सागर ग्रामीण, जिला सागर,तहसीलदार सागर ग्रामीण के न्यायालय से गुलाब पिता जमना, निवासी गांव भैंसा प.ह. नं. 45, तहसील सागर ग्रामीण, जिला सागर,तहसीलदार सागर ग्रामीण के न्यायालय से श्रीमती रामदुलारी बेवा भगवानदास, निवासी गांव भैंसा प.ह. नं. 45, तहसील सागर ग्रामीण, जिला सागर,तहसीलदार सागर ग्रामीण के न्यायालय से आनंद शंकर पिता जगतनारायण केशरवानी, निवासी गांव भैंसा प.ह. नं. 45, तहसील सागर ग्रामीण, जिला सागर,तहसीलदार सागर ग्रामीण के न्यायालय गुलाब पिता जमना गांव भैंसा प.ह. नं 45 तहसील सागर ग्रामीण जिला सागर,
तहसीलदार सागर ग्रामीण के न्यायालय श्रीमती रामदुलारी बेवा भगवानदास गांव भैंसा पण्हण्नं 45 तहसील सागर ग्रामीण जिला सागर,तहसीलदार सागर ग्रामीण के न्यायालय गुलाव पिता जमना गांव भैंसा पण्हण् नं 45 तहसील सागर ग्रामीण जिला सागर,तहसीलदार सागर ग्रामीण के न्यायालय राजकुमार पिता फूलचंद जैन गांव भैंसा पण्हण्नं 45 तहसील सागर ग्रामीण जिला सागर,तहसीलदार सागर ग्रामीण के न्यायालय जयकुमार जयप्रकाश पिता जगदीश कुमार पिता जमना गांव भैंसा प.ह.नं 45 तहसील सागर ग्रामीण जिला सागर,तहसीलदार सागर ग्रामीण के न्यायालय गुलाब पिता जमना गांव भैंसा प.ह. नं 45 तहसील सागर ग्रामीण जिला सागर,सभी भू-राजस्व बकायादारों से कहा कि वे सात दिवस की निर्धारित समयसीमा के भीतर अपनी बकाया भू-राजस्व राशि का भुगतान करे अन्यथा की स्थिति में संबंधित भूमि या संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!