
सीकर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवसर 2025 के अवसर पर विशेष रूप से सक्षम (Specilally Abled) बच्चों में एवं समाज में उनके प्रति विधिक जागृति की निरन्तरता में RSLSA#SportsForAwareness2025. “UDAAN-2.0” जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर के माध्यम से विशेष रूप से सक्षम जन के माय कबड्डी, वॉली बॉल, लंबी कूद, बैडमिंटन, कैरम, चैस, टेबल टेनिस, पेंटिग, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्तर पर 19 सितंबर 2025 को दशरथ मनोविकास संस्थान हर्ष रोड, सीकर में किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता सभी स्पेशल विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के 08 वर्ष की आयु से 18 वर्ष की आयु या मानसिक मंदता में 18 वर्ष से अधिक आयु के विशेष रूप से सक्षमजन को भी सम्मिलित करते हुए उनके मध्य आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिला स्तर पर प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजेता प्रमाण पत्र, मेडल एवं नकद पुरस्कार दिया जाएगा।








