उत्तर प्रदेश

नगर बाजार में मिठाई कारखाने में भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। नगर बाजार में मिठाई कारखाने में भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख।।

बस्ती, 20 सितंबर 2025

बीती रात लगभग 9 बजे आदर्श नगर पंचायत नगर बाजार में राजा उदय प्रताप नारायण सिंह तिराहे के पास स्थित अप्पू बंगाली मिष्ठान भंडार के कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग कथित रूप से शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की और देखते ही देखते पूरे कारखाने में फैल गई। कुछ ही मिनटों में आग इतनी विकराल हो गई कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने के दौरान कारखाने में रखे सिलेंडरों में धमाके की आवाजें गूंजी। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन सिलेंडर में विस्फोट हुआ था, वहीं दुकान मालिक का कहना है कि 6 सिलेंडर खाली रखे थे तथा एक भरा हुआ सिलेंडर ही ब्लास्ट हुआ। धमाकों की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों में अफरा तफरी मच गई | लोग मौके पर जुट गए और जान बचाने के लिए शोर मचाने लगे।

हादसे के समय कारखाने के अंदर काम कर रहे कर्मचारी आग और धुएं में फंस गए थे। बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने आगे का दरवाजा तोड़कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विश्व मोहन राय तुरंत मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर सर्विस की टीम ने लगभग एक घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कारखाने के मालिक अप्पू विश्वकर्मा ने बताया कि इस हादसे में उनका लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें मिठाई बनाने का सामान, करीब 70 बोरा चीनी, और 43 हजार रुपये नगद शामिल हैं, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इसके अलावा कारखाने की मशीनें और अंदर रखा फर्नीचर भी पूरी तरह से राख हो गया।

करीब दस साल से चल रहा यह मिष्ठान भंडार नगर बाजार की जानी-मानी दुकान है। इसके पीछे बना कारखाना ही मिठाई बनाने और स्टॉक रखने का मुख्य केंद्र था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह आग आसपास के पक्के मकानों तक फैल जाती तो बड़े पैमाने पर जनहानि और संपत्ति का नुकसान हो सकता था।

दुकान मालिक के अनुसार कारखाने के ऊपर से निकले केबल तार में आग लगी और उसकी चिंगारी नीचे लगे प्लास्टिक के छाजन पर गिरने से विकराल रूप धारण कर लिया तथा देखते ही देखते आग पूरी तरह फैल गई |

स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से एक बड़ी त्रासदी टल गई, लेकिन इस घटना ने नगर बाजार क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। आग की लपटों और धुएं का मंजर इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग देर रात तक सहमे रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!