
सागर । वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- नशीली दवाओं के विक्रय को रोकने कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर गठित दल जिसमे औषधि निरीक्षक, नायब तहसीलदार, पटवारी संम्मिलित है, के द्वारा की जा रही मेडिकल स्टोर्स की जांच की जा रही है। दल द्वारा सागर जिले में नशे के रूप में दुरूपयोग होने वाली दवाइयों के क्रय-विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर के नेतृत्व में दल के द्वारा जिले की मेडिकल स्टोर्स की जांच कर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में लगातार आज देवरी के मेडिकल स्टोर का निरिक्षण जाँच दल द्वारा किया गया। निरिक्षण के दौरान लख्मीचंद खूबचंद मेडिकल पर दवाओं के बिक्री बिल मौके पर प्रस्तुत नहीं किये गए नारकोटिक्स दवाओं के खरीदी बिक्री बिल 3 दिन मे प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। सागर मेडिकल, अशोक मेडिकल, बृजनाथ मेडिकल, देवरी से दवाओं के खरीदी बिक्री बिल प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। गोरझामार के अंशुल मेडिकल एवं अशोक मेडिकल का भी निरक्षण किया निरक्षण के दौरान एक्सपायरी दवाई पायी गयी जिसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा। जबाब संतुष्टिपूर्ण न होने पर मेडिकल स्टोर्स पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।