

+++++++ शनिवार 27 सितंबर 2025 नागपुर +++++
योगी अरविंद नगर-: शारदीय नवरात्रि का कल शुक्रवार 26 सितंबर को चौथा दिन रहा । इस अवसर पर आदर्श नवदुर्गा उत्सव मंडल कॉर्पोरेशन स्कूल मैदान योगी अरविंद नगर शिवाजी चौक मे देवी मंदिर मे गायत्री परिवार की ओर से दीप यज्ञ क कार्यक्रम किया गया । वहीं सहयोग दुर्गा उत्सव समिति योगी अरविंद नगर में कल संध्या देवी मां की आरती पूजन के बाद समिति द्वारा जगराता का आयोजन किया गया।
[/video]