
++++++++ शनिवार 27 सितंबर 2025 नागपुर ++++++
महाराष्ट्र शासन में महिला बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे जी ने कहा कि दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार एकीकृत बाल विकास सेवा योजान के अंतर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को सरकार दो हजार रूपय तक का बोनस राशि उपहार स्वरूप देगी। महिला बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे जी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं बच्चों की देखभाल करने, पोषण आहार देने तथा बच्चों के सम्पूर्ण विकास में महत्वपूर्ण कार्य करती हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की निष्ठा को मान्यता देने और त्योहार के शुभ अवसर पर उनकी खुशी को और बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार ने भाऊबीज” उपहार दिए जाने का फैसला किया है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार शीघ्र ही उपहार की यह राशि आईसीडीएस आयुक्त के माध्यम से आंगनबाड़ी लाभार्थियों तक पहुंचाई जायेगी। इससे राज्य की हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को इसका लाभ त्योहार के दौरान मिलेगा।