दाहोद विकास सप्ताह के उपलक्ष्य में, योजना आयोग के अध्यक्ष यमल व्यास की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल सभागार में युवा रोजगार एवं कौशल सशक्तिकरण समारोह का आयोजन किया गया।
आज, योजना आयोग के अध्यक्ष यमल व्यास की अध्यक्षता में दाहोद के पंडित दीनदयाल सभागार में युवा रोजगार एवं कौशल सशक्तिकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में दाहोद विधायक कन्हैयालाल किशोरी, गरबाड़ा विधायक महेंद्र भाभोर, दाहोद जिला कलेक्टर योगेश निरगुडे, साथ ही दाहोद एवं आसपास के आईटीआई के प्राचार्य एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे। राज्य सरकार ने दूरदर्शी विचारधारा के साथ सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी है और राज्य के सभी वर्गों के कल्याण पर बल दिया है। राज्य के सर्वांगीण विकास की दिशा में तीव्र गति से परिणाम प्राप्त करने के लिए, केवल कृषि पर निर्भर न रहकर औद्योगिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है, ताकि विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके। वर्ष 2003 से राज्य सरकार राज्य, राज्य के बाहर और विदेश के उद्योगपतियों को गुजरात में उद्योग स्थापित करने के लिए आमंत्रित कर वाइब्रेंट समिट के अंतर्गत प्रत्येक 2 वर्ष में निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन करती आ रही है। राज्य के औद्योगिक विकास के परिणामस्वरूप, विभिन्न उद्योगों, उनसे संबंधित बड़े और छोटे उत्पादन क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग सदैव यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है कि राज्य के युवाओं को इन रोजगार अवसरों के बीच रोजगार मिले। प्रत्येक जिले में कार्यरत रोजगार कार्यालयों और आईटीआई ने अपने जिला क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों से प्रत्यक्ष संपर्क के माध्यम से अपनी इकाइयों की रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर और भर्ती मेलों का आयोजन कर रोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करके अपनी भूमिका सक्रिय की है। दाहोद के विभिन्न संस्थानों, जैसे अनबर ऑटोमोबाइल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, ने छात्रों को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए दाहोद आईटीआई और दाहोद ज़िला आईटीआईओ के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। जीएसआरटीसी और अन्य विभागों ने प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र भी दिए हैं