A2Z सभी खबर सभी जिले की

धनतेरस पर नदबई में राजस्थान मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा का आगमन

किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त का हस्तांतरण

भरतपुर की उपखंड नदबई में आज धनतेरस के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत चौथी किस्त पर हस्तांतरण कर किसानों को दी सौगात इस अवसर पर क्षेत्र के सा सभी सांसद विद्या उपस्थित रहे, ग्रह रही मंत्री जवाहर सिंह, कठूमर विधानसभा विधायक रमेश खींची, नदबई विधायक जगत सिंह, डीग कुम्हेर विधायक शैलेश , कामां विधायक नौछम चौधरी, बयाना विधायक ऋतू बनाबत, पूर्व सांसद रंजिता कोली जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, एवं अन्य क्षेत्रीय किसान नेता उपस्तिथिवरा रहे लाखों नर नारियों ने धनतेरस एवं दीपावली की शुभकानाओं के साथ सीएम को सुना एवं विभिन्न जन समस्याओं से अवगत कराया नदबई में आज एक नए स्वास्थ चित्सालय का भी उद्घाटन किया अब बड़े स्तर पर क्षेत्र वासियों को आपातकालीन इलाज में बाहर नहीं भागना पड़ेगा आप को बता दें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नदबई आने से पूर्व एक दुखद घटना भी सामने बताई जा रही है विद्युत विभाग की लापरवाही से एक प्राइवेट कर्मचारी की मौत हो गई जिसका धरना प्रदर्शन परिजनों ने किया परंतु बहादुर सिंह कोली ने इस घटना को नजरंदाज कर मख्यमंत्री का स्वागत करने में प्राथमिकता दी

Back to top button
error: Content is protected !!