
सागर।वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664* जरूआखेडा, समय लगभग 12:30 बजे हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने से एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक MP 15 K 3099 गुम होने की सूचना चौकी जरूआखेड़ा पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा तत्काल क्षेत्र में तलाश / सर्चिंग एवं सीसीटीवी फुटेज व आसपास के व्यक्तियों से पूछताछ कर त्वरित एवं सतर्क कार्यवाही की गई। पुलिस की सक्रियता के परिणामस्वरूप गुम हुई मोटरसाइकिल को कुछ ही समय में हाई स्कूल के पास से बरामद कर लिया गया। संभवतया मोटर साइकिल उठाने वाले असामाजिक तत्व द्वारा पुलिस की सक्रियता को भांप लिया था इसी लिए मोटर साइकिल को छोड़ कर भाग गय बरामद मोटरसाइकिल को इसके चालक/मालिक मलखान पिता शेर सिंह यादव, उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम गुनगचा, थाना नरयावली के समक्ष विधिवत् सुपुर्द किया गया। वाहन मालिक द्वारा चौकी जरूआखेड़ा पुलिस की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सहृदय धन्यवाद व्यक्त किया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अनिल कुजूर आरक्षक 13 आशीष सैनिक 224 राम किशोर मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा


