
Mandla कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक गोलमेज कक्ष में आयोजित की गई बैठक में वन अधिकार एवं पेसा अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स की समिति के सदस्य डॉ शरद चंद्र लेले श्री गिरीश कबेर श्री कालू सिंह मुजाल्दा श्री रूपनारायण मादवे शामिल हुए समिति k सदस्यों ने कहा कि 1 ग्रामों में किए जा रहे सर्वे कार्य में पारदर्शिता रखे भविष्य में गांवों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कार्य करें उन्होंने कहा कि फॉर्म खा और ग दोनों दोनों एक साथ ही भराए गांव की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी बैठक में वन अधिकार अधिनियम 2006 के पभावी क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं वन ग्रामों की राजस्व ग्रामों में परिवर्तित के विषय में सामुदायिक वन संसाधन के संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए भी वन अधिकार के दावों को प्रस्तुत करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई बैठक में मंडला जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कशराम डिप्टी कलेक्टर कान्हा









