
वंदेभारतलाइवटीव न्युज’/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
20नवंबर गुरूवार 2025, गौरेला पेन्ड्रारोड
============================= गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में बढ़ते हुए ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिले के स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। जीपीएम जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया है। जीपीएम जिला कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी जी की ओर से जारी जारी किया गया यह आदेश 20 नवंबर से लेकर आगामी 31जनवरी 2026 तक प्रभावशील रहेगा। जारी किए गए आदेशानुसार दो पारियों में लगने वाले स्कूलों में अब 20नवंबर2025 से सुबह 09बजे से दोपहर 12:30बजे तक और दोपहर की पारी में 12:45बजे से शाम 04:15 बजे तक के लिए स्कूलों का समय तय किया गया है। वहीं एकल पारी में लगने वाले स्कूलों मे सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30’बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आदेश सभी शासकीय और अशासकीय अनुदान प्राप्त स्कूलों मे लागू होगा।संबंधित स्कूल प्रबंधन एवं अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय का पालन करते हुए स्कूली बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सावधानी जरूर बरतें। जिला कलेक्टर की ओर से स्कूली बच्चों के अभिभावकों से यह अपील भी किया गया है कि अभिभावक अपने बच्चों को मौसम के हिसाब से गर्म कपड़े पहनाकर ही स्कूल भेजें, और संबंधित स्कूल समय सारणी का भी अवश्य ध्यान रखें।







