
22/11/2025

मोहब्बत, दहेज़ और धोखे का संगीन खेल — सगाई से पहले प्रेमिका की हत्या, शव पेड़ पर लटकाया गया
गंगोडीह गांव में हृदय विदारक घटना, प्रेमी सहित परिवार पर हत्या का आरोप दर्ज; पुलिस तफ्तीश में जुटी
भभुआ/कैमूर।
एक तरफ राजधानी पटना में नीतिश सरकार सत्ता की बागडोर संभाल रही थी, वहीं दूसरी ओर पटना से लगभग दो सौ किलोमीटर दूर कैमूर में मोहब्बत की दास्तान एक दर्दनाक मोड़ पर पहुँच गई। गंगोडीह गांव में एक युवती की सगाई से पहले ही बेरहमी से हत्या कर उसका शव पेड़ पर लटका दिया गया। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी और उसके घरवालों पर हत्या कर शव लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। दहेज़ की मांग को लेकर दो परिवारों के बीच बढ़े विवाद को इस घटना की जड़ माना जा रहा है।
हमारे संवाददाता इदरीश आलम के अनुसार—
चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की करीब 20 वर्षीय ज्योति का गंगोडीह गांव निवासी बड़ाऊ बिन्द से लगभग डेढ़ वर्ष से प्रेम संबंध था। दोनों एक ही जाति से थे और परिवार भी इस रिश्ते पर सहमत हो चुके थे। रिश्ते की औपचारिकता के तहत पंडित के द्वारा 23 मई 2026 की लग्नपत्री भी बना ली गई थी, और दोनों घरों में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी थीं।
इसी बीच मोड़ तब आया जब लड़के के घरवालों ने दहेज़ में मोटी रकम की मांग कर दी, जिसके बाद दोनों परिवारों में विवाद गहरा गया। आरोप है कि इसी तनाव के बीच प्रेमी बड़ाऊ बिन्द ने ज्योति से लग्नपत्री मंगवाई और उसे वहीं मौके पर फाड़ दिया। दहेज़ को लेकर टूटे रिश्ते के बावजूद दोनों के बीच बातचीत बनी रही।
घटनाक्रम — हत्या से ठीक पहले की सुबह
पीड़िता के परिजनों के अनुसार बीते बृहस्पतिवार तड़के 4 बजे प्रेमी ने ज्योति को घर बुलाया। जब लड़की घर से गायब पाई गई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सुबह 6 बजे पता चला कि वह लड़के के घर गंगोडीह गई है। परिजन वहां पहुंचे तो लड़की और लड़के दोनों ने शादी करने की इच्छा जताई। परिजन की रज़ामंदी के बाद सभी घर लौट गए।
लेकिन महज दो घंटे बाद सूचना मिली कि ज्योति की हत्या कर उसका शव पेड़ पर लटका दिया गया है। परिजन जब घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि ज्योति के गले में फंदा था और शव पेड़ पर लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का आरोप एवं FIR
मृतका के भाई ने प्रेमी बड़ाऊ बिन्द और उसके परिवार पर दहेज़ विवाद में मिलीभगत से हत्या करने का आरोप लगाया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चैनपुर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और कई पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रशासन का बयान
कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ने फोन पर बताया—
“मामला संज्ञान में है। पुलिस वैज्ञानिक और तकनीकी सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
गांव में मातम, लोगों में आक्रोश
घटना से इलाके में शोक और उबाल दोनों है। एक तरफ परिवार की चीखें गांव में गूंज रही हैं, वहीं दहेज़ की कुप्रथा को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष देखा जा रहा
( कैमुर से अफसार आलम की रीपोर्ट )







