A2Z सभी खबर सभी जिले की

सिद्धार्थनगर मामूली विवाद में किशोरी की पिटाई, हालत नाजुक

मां-बेटी ने मिलकर किशोरी को डंडे से पीटा, मेडिकल कॉलेज रेफर — पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

सिद्धार्थनगर।

बांसी। मामूली बात को लेकर दो किशोरियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक किशोरी व उसकी मां ने दूसरी को बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल किशोरी को पहले सीएचसी तिलौली ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। घटना थाना शिवनगर डिड़ई क्षेत्र के ग्राम करही की है।

 

गुरुवार की शाम गांव निवासी सपना और प्रमिला के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़ा बढ़ता देख सपना की मां सुनीता भी मौके पर पहुंच गई। आरोप है कि सपना और उसकी मां ने प्रमिला पर डंडों से हमला कर दिया। पिटाई इतनी गंभीर थी कि प्रमिला मौके पर ही बेहोश हो गई।

 

इसी दौरान प्रमिला की मां तुलसी देवी को सूचना मिली। वह मौके पर पहुंचीं तो अपनी बेटी को बेहोश पड़ा देखकर ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी तिलौली ले गईं। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया।

 

शनिवार को हालत में सुधार होने पर प्रमिला की मां तुलसी देवी थाने पहुंचीं और आरोपित मां-बेटी के खिलाफ तहरीर दी।

थानाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!