
मध्यप्रदेश के जिला डिंडौरी, ब्लॉक समनापुर से इस समय एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।
- ब्लॉक समनापुर के ग्राम पंचायत बम्हनी स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में अव्यवस्थाओं की पोल खुलती नज़र आ रही है।
कहीं स्कूल भवन का सज्जा हिस्सा पूरी तरह टूट चुका है, तो कहीं दीवारों में गहरी दरारें दिखाई दे रही हैं।
ईंटों से बने जो पिलर तैयार किए गए थे, वे भी अब टूटने की कगार पर हैं।
- ब्लॉक समनापुर के ग्राम पंचायत बम्हनी स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में अव्यवस्थाओं की पोल खुलती नज़र आ रही है।
इतना ही नहीं, स्कूल की खिड़कियों और दरवाज़ों में जंग लग चुका है, और दीवारों की प्लास्टर भी लगातार दीवार से उखड़कर अलग होती जा रही है।










