

निवाड़ी। कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ने जिले में जनसुनवाई और समस्याओं के त्वरित समाधान को प्राथमिकता देते हुए 10 दिसंबर 2025 को चकरपुर ग्राम में रात्रिकालीन चौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय पर उपस्थित होने तथा ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन चौपाल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं, शासन की योजनाओं के लाभ, बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और कृषि संबंधी समस्याओं का प्रत्यक्ष रूप से समाधान किया जाएगा। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चौपाल में प्राप्त शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने ग्रमीणों से अपील की की ज्यादा से संख्या में पहुँचकर अपनी समस्याओं व सुझाव साझा करें।




