A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

लौह पुरुष सरदार पटेल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा

राष्ट्र की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे वल्लभभाई पटेल

लौह पुरुष सरदार पटेल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा— राष्ट्र की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे वल्लभभाई पटेल

लखनऊ। आधुनिक भारत के शिल्पकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित पटेल पार्क में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम आते ही प्रत्येक भारतवासी के मन में श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता का भाव स्वतः जागृत हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद देश को एक सूत्र में बांधने का जो ऐतिहासिक कार्य सरदार पटेल ने किया, वह भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को सुरक्षित रखने में सरदार पटेल की भूमिका अद्वितीय रही। उन्होंने सैकड़ों रियासतों का शांतिपूर्ण एकीकरण कर यह सिद्ध कर दिया कि दृढ़ इच्छाशक्ति, स्पष्ट नीति और राष्ट्रभक्ति के बल पर असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार पटेल न केवल एक महान राजनेता थे, बल्कि वे दूरदर्शी प्रशासक, कठोर निर्णय लेने वाले नेता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले महान व्यक्तित्व थे। आज जब भारत आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ रहा है, तब सरदार पटेल के विचार और सिद्धांत पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सरदार पटेल के सपनों के भारत को साकार करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे प्रयासों के माध्यम से राष्ट्र ने सरदार पटेल को न केवल स्मरण किया है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए उनके आदर्शों को जीवंत रखा है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने भी सरदार पटेल के चित्र और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।


🔥 रिपोर्ट: एलिक सिंह
✍️ संपादक: Vande Bharat Live TV News
🗞️ ब्यूरो चीफ: दैनिक आकांशा बुलेटिन, सहारनपुर
📞 संपर्क: 8217554083


 

Back to top button
error: Content is protected !!