
दुद्धी सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
राजकीय हाई स्कूल, दीघुल दुद्धी सोनभद्र में शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि रंजना चौधरी (ब्लॉक प्रमुख, दुद्धी) एवं अरुण कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल दीघुल द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष विधिवत धूप-दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बनाया तथा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जयराम सिंह (जिला विद्यालय निरीक्षक, सोनभद्र) ने विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के नवाचारपूर्ण प्रयासों की सराहना की।
समारोह को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मजबूत आधार बनती हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अनुशासन, परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि जयराम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने शिक्षकों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में विकास खंड अधिकारी राम विशाल चौरसिया, ऋषिकेश पाठक (उप प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी), शैलेन्द्र चतुर्वेदी (प्रधानाचार्य, राजकीय हाई स्कूल कन्हौरा), श्यामचरण सिंह (प्रधानाचार्य, राजकीय हाई स्कूल बैरखड़) तथा अनीता रानी (प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका हाई स्कूल, मेदनीखाड़) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक सहित विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह (प्रधानाचार्य, राजकीय हाई स्कूल बेलहत्थी) एवं आनंद गौतम (राजकीय हाई स्कूल दीघुल) द्वारा संयुक्त रूप से कुशलतापूर्वक किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सत्यनारायण कन्नौजिया सहित अन्य शिक्षकगण, क्षेत्र के गणमान्य ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे, जिनकी सहभागिता से समारोह और भी गरिमामय व सफल रहा। अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों, ग्रामीणों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।





