
🔥 दबंगई की पराकाष्ठा: ग्राम प्रधान के भाई ने साथियों संग अधिवक्ता को सरेआम पीटा, बेल्ट-डंडों से किया हमला, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप 🔥
सहारनपुर/तीतरो।
कानून व्यवस्था को चुनौती देती एक सनसनीखेज घटना थाना तीतरो क्षेत्र से सामने आई है, जहां ग्राम प्रधान के भाई और उसके साथियों ने खुलेआम कानून को हाथ में लेते हुए एक अधिवक्ता की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शामली जनपद के गांव बल्ला मजरा निवासी अधिवक्ता रिहान अपनी ससुराल गांव पापड़ी जा रहे थे। जैसे ही वह तीतरो–पापड़ी मार्ग पर आसफगढ़ गांव के पास पहुंचे, वहां बीच सड़क पर ग्राम प्रधान का भाई मनोज अपने कई साथियों के साथ वाहन खड़ा कर खड़ा मिला। जब अधिवक्ता रिहान ने शालीनता से रास्ता देने को कहा, तो मनोज आपा खो बैठा और गाली-गलौज करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर रिहान पर हमला बोल दिया।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने बेल्टों और डंडों से अधिवक्ता को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर जब पापड़ी गांव से रिहान के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे, तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़ित अधिवक्ता रिहान सहारनपुर दीवानी न्यायालय में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के चेंबर में वकालत करता है। उसने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान के खिलाफ चल रहे एक मुकदमे में वह विपक्षी पक्ष का अधिवक्ता है और उसी रंजिश में उसे डराने-धमकाने व मुकदमे से हटाने के उद्देश्य से यह जानलेवा हमला किया गया।
घटना के बाद अधिवक्ता रिहान ने थाना तीतरो में लिखित तहरीर देकर मनोज और उसके साथियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई तथा स्वयं और अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
वहीं पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि जब अधिवक्ता जैसे कानून के रक्षक ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या हाल होगा।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक: Vande Bharat Live TV News
ब्यूरो चीफ: दैनिक आकांशा बुलेटिन, सहारनपुर
📞 खबरें, विज्ञापन, सूचना एवं विज्ञप्ति के लिए संपर्क करें: 8217554083











