A2Z सभी खबर सभी जिले की

भ्रष्टाचार पर डिजिटल प्रहार: कुशीनगर पुलिस ने शुरू की WhatsApp शिकायत सुविधा

WhatsApp नंबर 7839862229

भ्रष्टाचार पर डिजिटल प्रहार: कुशीनगर पुलिस ने शुरू की WhatsApp शिकायत सुविधा

 

कुशीनगर पुलिस का बड़ा ऐलान: रिश्वतखोरी पर सीधा वार, अब वॉर्डसप पर होगी शिकायत

 

कुशीनगर । जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ अब सख्ती सिर्फ बातों तक सीमित नहीं रहेगी। पुलिस प्रशासन ने ज़ीरो टॉलरेंस नीति को ज़मीन पर उतारते हुए एक बड़ा और डिजिटल कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में पुलिस विभाग के भीतर रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार और दलाल प्रवृत्ति पर सीधा प्रहार करने के लिए एंटी-करप्शन WhatsApp नंबर 7839862229 जारी किया गया है। अब आम नागरिक बिना किसी डर के सीधे WhatsApp पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। चाहे मामला चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट या अन्य वेरिफिकेशन, मुकदमा दर्ज कराने, विवेचना के दौरान, या फिर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध धन मांगने का हो—हर शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि यदि किसी पुलिसकर्मी—जैसे विवेचक, यातायात पुलिसकर्मी, बीट आरक्षी या कार्यालय की किसी शाखा में तैनात कर्मी—द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है, तो उसकी सूचना तुरंत WhatsApp पर दें। शिकायत के साथ फोटो, वीडियो, ऑडियो, चैट या स्क्रीनशॉट जैसे साक्ष्य भेजने पर कार्रवाई और तेज़ व प्रभावी होगी। इतना ही नहीं, यदि किसी थाने में दलालों की आवाजाही के कारण आम जनता को न्याय मिलने में बाधा आ रही है, तो उनकी शिकायत भी इसी नंबर पर की जा सकती है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह सेवा 24×7 सक्रिय रहेगी। हालांकि, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस WhatsApp नंबर पर केवल भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें ही भेजें। अन्य समस्याओं या प्रार्थना पत्रों के लिए थाना स्तर या संबंधित अधिकारियों के पहले से जारी CUG नंबरों का उपयोग करें। कुशीनगर पुलिस का यह कदम जनपद में पारदर्शी, निष्पक्ष और जवाबदेह पुलिस व्यवस्था की दिशा में एक मजबूत पहल माना जा रहा है—जहाँ अब भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं।

Back to top button
error: Content is protected !!