
*सरायपाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत चकरदा में मातृ शक्ति संगम सम्मेलन संपन्न*

तिलक राम पटेल संपादक महासमुन्द वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल समृद्ध भारत अखबार
सरायपाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चकरदा में मातृ शक्ति संगम सम्मेलन का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं को संगठित करना, उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सामाजिक एकजुटता को सशक्त बनाना रहा।
कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मी समृद्धि की अध्यक्ष सुश्री हरिता पटेल जी को उनके सामाजिक कार्यों एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए महासमुंद जिला के लिए वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल एवं समृद्ध भारत अखबार में जिला रिपोर्टर पद पर नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल एवं समृद्ध भारत अखबार के महासमुंद जिला संपादक श्री तिलक राम पटेल द्वारा सुश्री हरिता पटेल जी को प्रेस आईडी कार्ड एवं नियुक्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन में श्रीमती राजकुमारी साहु, कुमारी ललिता सिदार सहित अनेक गणमान्य अतिथि, महिला कार्यकर्ता एवं ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों, आयोजकों एवं सहयोगी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
मातृ शक्ति संगम सम्मेलन महिलाओं के आत्मनिर्भरता, जागरूकता और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने वाला एक सशक्त मंच सिद्ध हुआ, जिसने ग्रामीण क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में नई ऊर्जा का संचार किया।








