
दरभंगा, 30 दिसम्बर 2025।
दरभंगा समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री/समीक्षा समिति (डीएलसीसी) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न बैंकिंग योजनाओं, ऋण वितरण, साख जमा अनुपात (सीडी रेशियो) तथा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि वार्षिक शाखा योजना के अंतर्गत जिन बैंकों को लक्ष्य आवंटित किए गए हैं, वे निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पंचायत सरकार भवनों में सर्वे कर आवश्यकता के अनुसार नई बैंक शाखाएं खोलने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की सुलभता बढ़ सके।
जिला गव्य विकास योजना के अंतर्गत बैंक स्तर पर लंबित आवेदनों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित बैंक पदाधिकारियों को 15 दिनों के भीतर सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री विकास कुमार को लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने और सीडी रेशियो में सुधार लाने को कहा गया। वहीं उप विकास आयुक्त को प्रतिदिन बैंक-वार समीक्षा बैठक कर लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया।
बैठक में नीलाम पत्र वादों की भी समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित मामलों का प्रतिवेदन समय पर उपलब्ध कराने तथा शेष मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। एलडीएम ने जानकारी दी कि जिले में कुल 218 एटीएम कार्यरत हैं और सरकारी बैंकों की 119 शाखाएं संचालित हैं।
डीडीएम, नाबार्ड ने कृषि ऋण से संबंधित सभी आवेदनों को अनिवार्य रूप से स्वीकार करने और बिना ठोस कारण अस्वीकृति नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने मखाना बोर्ड के गठन की जानकारी देते हुए मखाना उत्पादक किसानों को ऋण में प्राथमिकता देने पर बल दिया। साथ ही वेयरहाउस रिसिप्ट, ई-किसान उपज निधि और सीजीएसएनपीएफ योजनाओं की जानकारी दी गई।
बैठक में स्वयं सहायता समूह (जीविका), किसान क्रेडिट कार्ड, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान में चाहरदीवारी निर्माण का निर्देश भी दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री स्वप्निल, उप निदेशक जनसंपर्क श्री सत्येंद्र प्रसाद, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री विकास कुमार, जिला उद्योग महाप्रबंधक, डीपीएम जीविका श्रीमती ऋचा गार्गी, डीडीएम नाबार्ड श्रीमती राज नंदनी, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती प्रियंका कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।





















