
दरभंगा, 30 दिसम्बर 2025।
बिहार विधान परिषद के 05 दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन सूची की तैयारी के क्रम में अंतिम निर्वाचक सूची के प्रकाशन के अवसर पर समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 05 दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में दरभंगा जिला अंतर्गत कुल 34 हजार 608 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 25 हजार 99 पुरुष मतदाता, 9 हजार 505 महिला मतदाता तथा 04 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। वहीं 05 दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 हजार 901 है, जिनमें 2 हजार 228 पुरुष और 673 महिला मतदाता दर्ज हैं।
जिलाधिकारी ने दावा-आपत्ति के निष्पादन के उपरांत तैयार की गई अंतिम निर्वाचक सूची की एक-एक प्रति सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर कर दिया गया है। यह सूची संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध है, जिसका अवलोकन कोई भी नागरिक कर सकता है।
बैठक में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। राजनीतिक दलों की ओर से राहुल कुमार कर्ण, मुकुंद चौधरी, रामदेव राय एवं सत्यनारायण पासवान सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया।





















