दरभंगाबिहार

दरभंगा में मनीगाछी व तारडीह अंचल के राजस्व कार्यों की समीक्षा, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

दरभंगा में मनीगाछी व तारडीह अंचल के राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई, जिलाधिकारी ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए।

दरभंगा, 31 दिसम्बर 2025।
समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में मनीगाछी एवं तारडीह अंचल के अंतर्गत संचालित राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंचल स्तर पर चल रहे विभिन्न राजस्व कार्यों की प्रगति का विस्तृत आकलन किया गया।

समीक्षा के दौरान दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भूमि मापी, अभियान बसेरा, आधार सीडिंग तथा राजस्व वसूली जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन का निर्देश दिया, ताकि आम जनता को समयबद्ध सेवाएं मिल सकें।

उन्होंने अंचलाधिकारी मनीगाछी एवं तारडीह को रिवर्ट किए गए आवेदनों का सत्यापन कर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि वे रैयतों से सीधे संपर्क कर आवेदनों का समाधान करें और अनावश्यक रूप से आवेदन रिवर्ट न करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आवेदन न्यूनतम रूप से ही रिजेक्ट हों, यह अंचलाधिकारी सुनिश्चित करें।

राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बड़े बकायेदारों की पहचान कर नोटिस निर्गत करने तथा नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। लगान वसूली के लिए राजस्व कर्मचारियों को कैंप लगाने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में समाज कल्याण विभाग की प्रमुख योजनाओं, जिनमें बैटरी चालित मोटर ट्राईसाइकिल योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं शामिल हैं, की भी समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर सभी पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिए।

इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने भूमि विहीन स्थानों पर शीघ्र भूमि चिन्हित करने तथा जर्जर भवनों में संचालित केंद्रों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) श्री मनोज कुमार, डीसीएलआर सदर श्री संजीत कुमार, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व कर्मचारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Sitesh Choudhary

समंदर हूँ, तू शौक से मोती तलाश मुझमें, कुछ भी नहीं रखता, सब किनारे लगा देता हूँ।चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!