दरभंगाबिहार

आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार के सम्मान में गरिमामय विदाई समारोह आयोजित

दरभंगा में आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार के सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में प्रशासनिक योगदान और सम्मान समारोह की झलक।

दरभंगा, 31 दिसम्बर 2025।
दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय में आयुक्त के सचिव श्री सत्येंद्र कुमार के सेवानिवृत्त होने के उपरांत उनके सम्मान में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अतिथियों ने उनके दीर्घ और समर्पित सेवाकाल की सराहना की।

अपने कार्यकाल के दौरान श्री सत्येंद्र कुमार ने प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन निष्ठा, ईमानदारी और कुशलता के साथ किया। वे न केवल एक अनुभवी प्रशासक रहे, बल्कि आध्यात्मिक चिंतन और कविता लेखन जैसी रचनात्मक विधाओं में भी उनकी विशेष रुचि रही। अधिकारियों और कर्मचारियों को मार्गदर्शन देने में उनकी भूमिका सराहनीय रही, जिससे कार्यसंस्कृति में सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

इस अवसर पर उप निदेशक खाद्य श्री सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि श्री कुमार ने प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुचारु और प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। नगर आयुक्त श्री राकेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने भी उनके साथ कार्य करने के अनुभव साझा किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विदाई संबोधन में श्री सत्येंद्र कुमार ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दरभंगा में कार्य करना उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से भविष्य में भी समर्पण भाव से जनहित में कार्य करते रहने का आग्रह किया।

समारोह के अंत में कर्मचारियों द्वारा माला पहनाकर, पाग, चादर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर श्री कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें प्रमंडल के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sitesh Choudhary

समंदर हूँ, तू शौक से मोती तलाश मुझमें, कुछ भी नहीं रखता, सब किनारे लगा देता हूँ।चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!