
आजमगढ़ रानी की सराय थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसका एक युति से दोस्ती थी युवती के पिता ने 30 12 25 को रानी की सराय थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया वही स्थानी लोगों का कहना है की युवती से ब्रेकअप होने के बाद युति कोचिंग के लिए जा रही थी अभियुक्त ने दोबारा मिलने जुलने को कहने लगा युति ने इनकार कर दिया इस पर अभियुक्त ने गाली गलौज सीन झपटी करने का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की रानी की सराय पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए वाले को माननीय न्यायालय को भेज दिया













