

सिंगरौली: हिर्रवाह पुल के नीचे डूबे व्यक्ति रामजतन साकेत की तैरती हुई बॉडी पाँचवें दिन मिली।
सिंगरौली: जिले के हिर्रवाह मार्ग स्थित पुल के नीचे पानी में डूबे व्यक्ति रामजतन साकेत, निवासी हिर्रवाह, की तैरती हुई बॉडी आखिरकार आज पाँचवें दिन बरामद कर ली गई है। बीते चार दिनों से लगातार प्रशासनिक स्तर पर उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल पा रही थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
रामजतन साकेत की तलाश के लिए एसडीईआरएफ, होमगार्ड, पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया। नदी और आसपास के इलाकों में गहन खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका था।
आज सुबह पुल के नीचे पानी में तैरती हुई बॉडी दिखाई देने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में पहुँच गए। कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को पानी से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई।
बताया जा रहा है कि यह घटना करीब चार दिन पूर्व की है। जानकारी के अनुसार, रामजतन साकेत की नदी के पास पुल के समीप एक किराना दुकान है, जहाँ से वह गुटखा खाने के बाद पुल की ओर गया था। उसी दौरान किसी व्यक्ति ने उसे पुल के नीचे पानी में डूबते हुए देखा था, जिसके बाद से उसकी तलाश जारी थी।
घटना स्थल नगर निगम जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर, हिर्रवाह मार्ग पर स्थित है। फिलहाल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद है।



