Technologyअन्य खबरेझारखंडमनोरंजनमौसममौसम और स्वास्थ्यसमाज और विकाससमाज और श्रमिक अधिकारस्थानीय समाचार

लायंस क्लब ऑफ रांची हरिकनक ग्रेटर  अध्यक्ष : लायन अमित मिश्रा 

हरिकनक ग्रेटर क्लब की पहल - पतरातु मे शुरू हुई स्थाई पेयजल परियोजना।

रांची:लायंस क्लब ऑफ रांची हरिकनक ग्रेटर एवं लायंस डिस्ट्रिक्ट सर्विस फाउंडेशन जिला 322 ए के संयुक्त प्रयास से पतरातु के कोल साइडिंग क्षेत्र में आम जनता,नन्हें-मुन्नें बच्चों तथा मजदूर वर्ग को मुफ्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु स्थाई सेवा परियोजना का शुभारंभ किया गया।यह पेयजल सुविधा लकी किड्ज़ ए डॉन बॉस्को स्कूल के निकट स्थापित की गई है,जहां प्रतिदिन काफी संख्या में मजदूर वर्ग,छात्र छात्राएं और स्थानीय नागरिक आवागमन करते हैं।

इस पेयजल परियोजना का उद्घाटन लायन संजय कुमार (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर),लायन सीमा वाजपेयी(पूर्व जिलापाल) ने संयुक्तरूप से रिबन काटकर किया किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन अमित मिश्रा ने किया जबकि इस परियोजना के प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन प्रेम शंकर मिश्रा (प्रशासक) एवं लायन विजय कुमार पाठक (प्रथम उपाध्यक्ष) सह-अध्यक्ष की भूमिका में सक्रिय रहे।पतरातु कोल साइडिंग क्षेत्र में काफी दिनों से पेयजल की समस्या थी खासकर गर्मी के मौसम में मजदूर वर्ग व बच्चों को शुद्ध पानी न मिलने से काफी असुविधाएं होती थीं।

लायंस क्लब ने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यहाँ स्थाई पेयजल सेवा परियोजना के रूप में विकसित किया है,ताकि इस क्षेत्र में हर समय मुफ्त एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।मंच संचालन लायन सोनाली भट्टाचार्य एवं धन्यवाद ज्ञापन लायन विजय पाठक ने प्रस्तुत किया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन अमित मिश्रा ने कहा यह सुविधा लंबे समय तक संचालित की जाएगी और भविष्य में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त नलकूप एवं पेयजल पॉइंट्स भी स्थापित किए जा सकते हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से क्लब लायन दीपक साहू सचिव,लायन सुबोध कश्यप चार्टर अध्यक्ष,लायन शिव किशोर शर्मा पीआरओ,लायन डॉ. अमरनाथ,लायन राहुल कुमार,लायन एस.के. मिश्रा,लायन पूजा बंका सहित लायन गौतम साहू,जया भट्टाचार्य,अद्वितीय कुमार राहुल आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हरिकनक ग्रेटर क्लब ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया।

कार्यक्रम मे उपस्थित

स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुविधा बताया,जिससे आने वाले समय में हजारों लोगों को राहत मिलने की संभावना है।

यह जानकारी क्लब के पी.आर. ओ.शिव किशोर शर्मा ने दी है।

Mob: 6207862869

Back to top button
error: Content is protected !!