


सतना/नागौद। *मेरा युवा भारत केंद्र सतना* के जिला समन्वक कुलदीप सिंह तथा एमके द्विवेदी के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास स्टेडियम नागौद में किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भारत माता एवं मेजर ध्यानचंद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि और पूजा अर्चना के साथ हुई। इस प्रतियोगिता में विकासखंड की 6 वॉलीबॉल पुरूष टीमें-सिंहपुर नागौद,अमकुई, कोड़र, चुनहा, कुलगढ़ी तथा 7 महिला खो-खो टीमें -आइडियल पब्लिक स्कूल, विनोद शिशु मंदिर, एमपीएस स्कूल, अशोक कान्वेंट स्कूल, नागौद कोचिंग सेंटर, कन्या स्कूल, शिशु मंदिर तथा ब्रदर्स क्लब नागौद की टीमों ने भाग लिया। *वॉलीबॉल पुरूष वर्ग में* अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए सिंहपुर की टीम विजेता रही, जबकि उपविजेता टीम कुलगढ़ी टीम बनी। *बालिका खो-खो वर्ग* में विजेता होने का गौरव ब्रदर्स क्लब को मिला जबकि आइडियल पब्लिक स्कूल उपविजेता रही। *100 मी दौड़ पुरुष वर्ग* में प्रथम रणजीत सिंह, द्वितीय सुमित कपाड़िया, तृतीय शिवम कपाड़िया रहे, जबकि *बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़* में मनू सेन प्रथम, विधि सिंह द्वितीय, तथा अंशिका गर्ग तीसरे स्थान पर रही। *पुरुष वर्ग की 200 मीटर दौड़* में रणजीत सिंह प्रथम, सुमित कपाड़िया द्वितीय, शिवम कपाड़िया तीसरे स्थान पर रहे जबकि *बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़* में मनु सेन प्रथम, सुहाना मंसूरी द्वितीय, और विधि सिंह तृतीय स्थान पर रही।
समापन अवसर पर विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को श्री प्रेमलाल कुर्वे एडिशनल एसपी देहात सतना, रघु केसरी एसडीओपी नागौद, अशोक पांडे टीआई नागौद, सतीश मिश्रा टी आई उचेहरा, इंजी प्रमोद कुमार द्विवेदी, डॉ एसएन पाल, शास्त्री कालिका प्रसाद त्रिपाठी ने ट्राफी एवं पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में बहुत आवश्यक है इसमें अधिकांश लोगों को भाग लेना चाहिए। मैं पुरुष महिलाओं द्वारा किए गए प्रदर्शन से प्रभावित हूं और सबको अच्छे खिलाड़ी बनने के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।खेल आयोजन की समस्त व्यवस्थाएं क्रीड़ा भारती के प्रांताध्यक्ष एवं ब्रदर्स क्लब के सचिव अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न की गई। निर्णायकों एवं प्रमुख सहयोगियों की भूमिका में आर बी सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, कमलभान सिंह, शराफत अली, घनश्याम कुशवाहा,अतुल अग्निहोत्री, प्रियंका बागरी, रणजीत सिंह, ऋषिराज सिंह, प्रिंस दहिया रहे, इन्हें भी उपहार और उसमें चिन्ह प्रदान किए गए। क्रीडा स्थल निर्माण से लेकर समस्त व्यवस्थाएं प्रशांत सिंह मोनू, विक्रम सिंह, संदीप वर्मन राहुल दाहिया के मार्गदर्शन में की गई। ब्रदर्स क्लब की ओर से यह बताते हुए कि विजेता टीमों और खिलाड़ियों को आगामी *जिला स्तरीय खेलकूद आयोजन* में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा, समस्त अतिथियों, विद्यालय के खेल प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों एवं सहयोगियों को इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार ज्ञापित किया गया।





