A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेइटावाउत्तर प्रदेश

तीन माह बाद पुलिस की कार्रवाई, यूट्यूबर गिरफ्तार

इटावा। विजय नगर चौराहा स्थित एक परचून की दुकान में हुए हंगामा, तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने करीब तीन महीने बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी यूट्यूबर शिवम यादव व उसकी बहनें अश्वि यादव और नीतू यादव को गिरफ्तार कर लिया। घटना 29 सितंबर की रात की है, लेकिन कार्रवाई में हुई देरी को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

मामला #रामनगर निवासी शिवचंद की जनरल स्टोर से जुड़ा है। पीड़ित के अनुसार, 29 सितंबर की रात जब वह दुकान बंद कर रहा था, तभी शिवम यादव तीन चार साथियों के साथ वहां पहुंचा। उसने दुकान से सामान लिया, लेकिन पैसे देने से इनकार कर दिया। विरोध करने पर उसने अपनी बहनों को मौके पर बुला लिया।

आरोप है कि कुछ ही देर में #अश्वि_यादव और नीतू यादव दो कारों से मौके पर पहुंचीं और भाई के पक्ष में जमकर हंगामा किया। तीनों ने मिलकर दुकान के बाहर खड़ी बाइक में तोड़फोड़ की और दुकान के अंदर रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाया। इस दौरान इलाके में अफरा तफरी मच गी।

शिवचंद ने बताया कि #शिवम_यादव ने उसके कान पर थप्पड़ मारा, जिससे उसका कान का पर्दा फट गया। आरोप है कि बहनों ने भी दुकान के अंदर घुसकर मारपीट की गयी। और गलौज कर जान से मारने की धमकियां दीं। एक आरोपी कार की छत पर चढ़कर खुलेआम धमकी देता रहा। पूरी घटना मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हुई, जिसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पीड़ित ने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा, तो तैनात हेड कॉन्स्टेबल मोहित विकल ने उसकी तहरीर फाड़ दी और उसके कान पर थप्पड़ मारा। साथ ही आरोप है कि हेड कॉन्स्टेबल ने आरोपियों से ऑनलाइन 15 हजार रुपये लिए और घटना की तारीख में हेरफेर कर पीड़ित को ही दोषी ठहराने की कोशिश की।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ा, जिसके बाद शिवम यादव, अश्वि यादव, नीतू यादव, एक हेड कॉन्स्टेबल समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस ने #Youtuber दोनो बहनों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया है। थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जांच कर निष्कर्ष कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट अनूप कुमार निषाद

Back to top button
error: Content is protected !!