
रांची में धूमधाम से होगी भव्य शिव बारात, नई कमेटी की घोषणा जल्द।।
रिपोर्टर/ राशीद अंसारी
रांची। श्री नन्द किशोर सिंह चंदेल, संस्थापक श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति, पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) ने घोषणा की है कि आगामी महाशिवरात्रि, 15 फरवरी 2026 को रांची शहर में भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाएगा।
इस बारात की शुरुआत पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) से होगी और यह रांची शहर का भ्रमण करते हुए पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी, जहाँ माता पार्वती और भगवान भोले शंकर का शुभ विवाह संपन्न होगा।
श्री चंदेल ने बताया कि इस साल भी आयोजन के लिए नई कमेटी की घोषणा सर्वसम्मति से की जाएगी, ताकि हर तैयारी सुचारू रूप से पूरी की जा सके।
कानपुर और झारखंड के कलाकार इस बारात में भव्य झांकियों और भक्ति नृत्य का कार्यक्रम पेश करेंगे। पिछले वर्षों की भांति, इस बार भी आकर्षक झांकियां ट्रक और तलेरों पर सजाई जाएंगी, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे।
उन्होंने कहा, “हमने कलाकारों और आयोजकों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को भव्य और मंत्रमुग्ध करने वाला बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।”
शहरवासियों को सादर आमंत्रित किया गया है कि वे इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनें और महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के इस अनोखे कार्यक्रम में उपस्थित हों।


