A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

सरस्वती पूजा को लेकर धनबाद पुलिस अलर्ट! #शांति व विधि-व्यवस्था के लिए हुईव्यापक तैयारियां!#सख्त दिशा- निर्देश जारी

#जबरन चंदा वसूली पर जीरो टॉलरेंस।#सड़कों पर पूजा व पंडाल निर्माण पर पूर्णत: रोक।#डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध!

#धनबाद/झारखंड: सरस्वती पूजा के दौरान जिले में शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से धनबाद पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले भर में व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सभी थाना क्षेत्रों में लगातार शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। जिसमें पूजा समितियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय नागरिकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

#एसएसपी प्रभात कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि सरस्वती पूजा के नाम पर जबरन चंदा वसूली किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राहगीरों को रोककर, दबाव बनाकर या धमकी देकर चंदा मांगने की शिकायत मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पूजा समितियों को चेताया है कि चंदा पूरी तरह स्वैच्छिक हो और कानून के दायरे में ही लिया जाना चाहिए।

#सड़क पर पूजा और पंडाल निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित:
धनबाद पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि बीच सड़क पूजा आयोजन या पंडाल निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सड़कों पर पंडाल लगाने से यातायात बाधित होता है। राहगीरों को परेशानी के साथ साथ दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती है। ऐसे मामलों को दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि किसी स्थान पर सड़क पर पूजा या पंडाल लगाया गया तो आयोजकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध #शोर- शराबे पर सख्ती: एसएसपी ने कहा कि सरस्वती पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजाने की स्थिति में आयोजकों के साथ-साथ डीजे उपलब्ध कराने वाले संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का लाउड स्पीकर या तेज संगीत बजाने पर रोक लागू रहेगी।

#उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि पूजा के दौरान अश्लील या आपत्तिजनक गानों का प्रयोग नहीं किया जाए। नियमों के उल्लंघन पर संबंधित समिति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तय है।

#नशा और असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर: पूजा पंडालों एवं उनके आसपास शराब या किसी भी प्रकार का नशा करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। नशे की हालत में पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और नियमित गश्त की व्यवस्था की जा रही है।

#श्रद्धा, सादगी और अनुशासन से मनाएं पूजा: एसएसपी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा ज्ञान, विद्या और सादगी का पर्व हैं। जिसे शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में मनाया जाए। किसी भी प्रकार की अमर्यादित हरकत, हुड़दंग या कानून उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नियमों का पालन कर पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराएं।

Back to top button
error: Content is protected !!