
*”नाभावंशी फूल माली समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 21 फरवरी को”*
====================
बांगरदा में सामाजिक बैठक का आयोजन
====================
बांगरदा (खरगोन) श्री नाभावंशी फूलमाली समाज बांगरदा के तत्वाधान में समाज संगठन को मजबूत बनाने एवं विवाह कार्यक्रमों के आर्थिक बोझ को काम करने हेतु 21 फरवरी 2026 को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
स्थानीय मांगलिक भवन में सजातीय समुदाय की बैठक में सामूहिक विवाह आयोजन पर विचार उपरांत आयोजन समिति का सर्व सहमति से गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष रामेश्वर फुलकर ,उपाध्यक्ष अशोक मालाकार, सचिन अनोखी लाल मालाकार, सहसचिव सावन मालाकार, कोषाध्यक्ष हरीश मालाकार, सह कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मालाकार, प्रधान सुरेश जी मालाकार, संरक्षक जगदीश जी मालाकार, सहसंरक्षक विजय कुमार मालाकार मनोनीत किए गए।
सामूहिक विवाह आयोजन समिति की जानकारी देते हुए अध्यक्ष रामेश्वर फुलकर ने बताया कि सामाजिक परंपरा के अंतर्गत 21 फरवरी को एक दिवसीय आयोजन में बाल विवाह प्रतिबंधित रखा गया है विवाह में पंजीयन कराते समय उम्र का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य रखा गया है।
21 फरवरी को सुबह गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा किया जाएगा। एवं सामूहिक लग्न के बाद आशीर्वाद समारोह एवं स्नेह भोज का आयोजन सामाजिक सहयोग से किया जाएगा।
सामाजिक बैठक में क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष जागेश्वर मालाकार, जल उपभोक्ता संस्था बांगरदा के अध्यक्ष महेश मालाकार, उपसरपंच सुरेंद्र मालाकार, सावन मालाकार, समाज अध्यक्ष ललित मालाकार, उपाध्यक्ष रोहित मालाकार, सचिव विशाल मालाकार, सहसचिव रूपेश मालाकार, कोषाध्यक्ष गोविंद मालाकार, सहकोषाध्यक्ष उमाशंकर मालाकार, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष हरिशंकर मालाकार, उपाध्यक्ष पंढरी फूलकर, मंडल सचिव दीपक मालाकार के साथ सभी सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
समाज अध्यक्ष ललित मालाकार ने बताया कि सामाजिक सहयोग से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में समाज के प्रत्येक परिवार से सहयोग लिया जाकर सब की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर समाज जनों द्वारा कार्यक्रम आयोजन में आर्थिक सहयोग की घोषणा भी की गई।अंत में सचिव विशाल राजेंद्र मालाकार ने सभी पदाधिकारी एवं समाज जनों का आभार व्यक्त किया। पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष हरिशंकर माला करने सजातीय समुदाय से अपील करते हुए अपने विवाह योग्य पुत्र पुत्रीयो के विवाह सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
:-रामेश्वर फूलकर पत्रकार बांगरदा














