
विकास खंड बेलहरी के सोनवानी – मुड़ाडीह मार्ग स्थित बबुआपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम श्री योगी बाबा डिजिटल लाइब्रेरी एवं स्टडी प्वाइंट कोचिंग सेंटर का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्भय नारायण सिंह, एडीआरएम रेल मंत्रालय भारत सरकार रहें, जिन्होंने फीता काटकर केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कोचिंग सेंटर के प्रबंधक अभिषेक उपाध्याय द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत करने के साथ हुई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने फीता काटकर डिजिटल लाइब्रेरी एवं स्टडी प्वाइंट क्लासेस का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की डिजिटल लाइब्रेरी और अध्ययन केंद्र की स्थापना छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी और यह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक मजबूत आधार बनेगा। इस कार्यक्रम में अमित कुमार जी, शैलेश मिश्रा जी, सचिन सिंह जी, हरि सिंह जी, श्री विनोद उपाध्याय जी, सुभाष मिश्र जी, सोनू गुप्ता जी, अरूण उपाध्याय जी, पिंटू मिश्रा जी, और स्थानीय गणमान्य लोग व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।



