

डीडवाना। आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले में शांति, सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन में जिलेभर में विशेष ‘सघन नाकाबंदी अभियान’ चलाया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए विशेष निर्देशों के बाद शाम 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को सुरक्षित और शांत वातावरण प्रदान करना रहा।अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 117 वाहनों के चालान काटकर जुर्माना वसूला। कार्रवाई में काली फिल्म लगे 29 वाहनों पर कार्रवाई की गई, वहीं बिना नंबर प्लेट के 20 वाहन पकड़े गए।शराब पीकर वाहन चलाने वाले 07 चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए।मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत 04 वाहनों को मौके पर ही जब्त किया गया।बिना सीट बेल्ट के 26 और बिना हेलमेट के 4 चालान किए गए।पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का निष्ठा से पालन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस की यह मुस्तैदी आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे और सड़क हादसों में कमी आए। उन्होंने कहा, “स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें।





