
+++++++++वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर +++++++
गुरुवार 11 सितंबर 2025-: महाराष्ट्र राज्य में अब दुकानों, प्रतिष्ठानों का पंजीकरण एक दिन में कराना संभव होगा। महाराष्ट्र दुकान,प्रतिष्ठान-2017 के तहत यह पंजीकरण किया जाता है। महाराष्ट्र राज्य सरकार ने महाराष्ट्र लोकसेवा अधिकार अधिनियम-2015,के अंतर्गत 94 विभिन्न सेवाओं को अधिसूचित किया है। महाराष्ट्र राज्य के श्रम विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की है। बांद्रा पूर्व स्थित श्रम आयुक्तालय के एक अधिकारी ने प्रेस मीडिया से अपनी बातचीत के दौरान बताया कि वर्ष 2017 के अधिनियम के अंतर्गत अभीतक दुकानों प्रतिष्ठानों के पंजीकरण के लिए सात दिनों का समय लगता था, परंतु अब इस सेवा को अधिसूचित किए जाने से आवेदन के बाद दुकानों, प्रतिष्ठानों का पंजीयन एक दिन में ही कराया जा सकेगा। महाराष्ट्र राज्य दुकान प्रतिष्ठान अधिनियम 2017 के अंतर्गत पंजीयन प्रमाण पत्र में संशोधन की भी सुविधा भी अब एक ही दिन मे मिल सकेगी। इस अधिसूचना के अनुसार दुकानों प्रतिष्ठानों के लिए सेवा प्रदान करने वाले अधिकारी को भी नामित किया गया है। जानकारी के अनुसार आवेदन पत्र देने के बाद पंजीयन नहीं होने की स्थिति में प्रथम अपीलीय अधिकारी मतलब संबंधित जिला सरकारी कामगार अधिकारी के पास अपील की जा सकती है।