

+++++++++++वंदेभारतलाइवटीव न्युज ++++++++++

नागपुर, गुरूवार 11सितंबर2025-: महाराष्ट्र राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक जी ने परिवहन आयुक्त कार्यालय में आयोजित एक बैठक में बोलते हुए कहा कि भावी युवा पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त वातावरण निर्माण के लिए स्वयं को आगे आना चाहिए। प्रदेश में प्रत्येक वाहन को दिया जाने वाला प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र-पीयूसी, वैध ही होना चाहिए। अवैध प्रमाण पत्रों को रोका जाना चाहिए। इसके लिए आने वाले भविष्य में राज्य के प्रत्येक पेट्रोल पंप पर “नो पीयूसी नो फ्यूल” योजना लागू की जानी चाहिए, इसके लिए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक जी ने निर्देश दिए। परिवहन मंत्री सरनाईक जी ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य के प्रत्येक पेट्रोल पंपों पर आने वाले वाहन चालकों के वाहन नंबर की सीसीटीवी के माध्यम से जांच की जायेगी, जिससे कि संबंधित वाहन के प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र की वैधता का पता किया जा सके। जिस वाहन का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं होगा उसे ईधन नहीं दिया जायेगा। पेट्रोल पंप परी प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी की जायेगी जिससे वाहन चालको को इसके लिए परेशानी न हो। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक जी ने यह भी कहा कि प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र की एक विशिष्ट पहचान भी होगी, इससे समय समय पर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र वैधता की जांच की जा सके। परिवहन मंत्री सरनाईक जी ने कहा कि भविष्य में वाहन विक्रेता शो रूम तथा वाहन मरम्मत गैरेजों में भी प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था बनाई जायेगी। इससे प्रत्येक वाहन चालकों को आसानी के साथ प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकेगा। इस पहल से राज्य में प्रदूषण के स्तर को कम करने मे सहायता भी मिल सकती है।













