A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

रिचार्ज पिट बनाया तीन बार बना एक बार भी नहीं

रिचार्ज पिट बनाया तीन बार बना एक बार भी नहीं

सीधी। भ्रष्ट प्रशासन के संरक्षण में फला-फूला रोजगार सहायक सह प्रभारी सचिव शिव प्रसाद यादव ने एक ही रिचार्ज पिट को तीन बार बनाया लेकिन सिर्फ कागजों में हकीकत में वह एक बार भी नहीं बना।

बात कर रहे हैं कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करैल की जहां के रोजगार सहायक सह प्रभारी सचिव जिसे सीईओ साहब की पदवी से भी नवाजा जाता है के भ्रष्ट कारनामों की जिसने 3 साल पहले एक ही हैंड पंप के रिचार्ज पिट को तीन बार बनाया।

वर्ष 2021-22 में वर्क कोड क्रमांक (1715007037/WC/22012034765185) और वर्क कोड क्रमांक (1715007037/WC/22012034765190) तथा वर्क कोड क्रमांक (1715007037/WC/22012034765191) के अंतर्गत ग्राम करैल में फूलचंद अगरिया के घर के पास स्थित हैंड पंप में सीटीआर रिचार्ज पिट का निर्माण कराया गया है सोचनीय पहलू तो यह है कि क्या फूलचंद अगरिया के घर के पास तीन हैंडपंप हो ऐसा संभव है।
फूलचंद अगरिया शासन के लिए इतना अहम तो नहीं है कि उसके घर के पास तीन-तीन हैंड पंप खोद दिए गए हैं यह बात जरूर है कि वह शिव प्रसाद के लिए जरूर अहम है जिसने हैंड पंप ना होते हुए भी तीन-तीन सीटीआर रिचार्ज पिट बना दिया है। हकीकत यह है कि फूलचंद अगरिया के घर के पास एक हैंडपंप है लेकिन उसमें कोई सीटीआर रिचार्ज पिट नहीं बना है यह तस्वीरों में भी साफ दिखाई दे रहा है। इस तरह सरेआम लूट और धोखाधड़ी तथा गबन की सीढ़ी चढ़कर शिव प्रसाद भ्रष्ट प्रशासन के संरक्षण में फला फूला और फिर दौलत के ढेर पर जा बैठा जिसकी समूची संपत्ति का ब्यौरा जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ और हकीकत जानकर हर कोई दांतो तले उंगलियां दबा लगा बल्कि सोचने पर भी विवस हो जाएगा कि क्या सचमुच ₹9000 वेतन पाने वाला एक रोजगार सहायक इतनी याकूत संपत्ति का मालिक हो सकता है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!