
बिलासपुर /कोलकाता से बिलासपुर आने वाली जहाज में मिली बम कि सूचना..
एलायंस एयर कि फ्लाइट कोलकाता से बिलासपुर के लिए उड़ान भरी कुछ देर बाद बिलासपुर ATC कों सूचना मिली। कि फ्लाइट में बम है जिसके बाद एयरपोर्ट में फूल एमरजेंसी घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, फायर वाहन, एम्बुलेंन्स, SDRF सहित अन्य कर्मचारी तुरंत एयरपोर्ट पहुँच गयी।
बिलासपुर एयरपोर्ट में विमान कि सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। और विमान को रनवे 35 में खड़ा किया गया जिसके बाद सभी यात्रियों कों सुरक्षित बाहर निकाला गया और यात्रियों कों सुरक्षित स्थान तक पहुँचाया गया सभी यात्रि सुरक्षित है।
बिलासपुर एयरपोर्ट में कोलकाता से बिलासपुर आने वाली एलाइंस एयर की फ्लाइट में बम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल एवं बम स्क्वॉड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच कर विमान की सघन जाँच कि गयी। जिसमें किसी भी प्रकार कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद फ्लाईट को रवाना किया गया। पर उसने बाद भी यात्रियों में दहशत थी।







