A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

शहर के बाजार में खुले में बिक रहा है मांस कम के आदेश को नहीं मानता प्रशासन

प्रदेश शासन के आदेश थे कि मांस मछली खुले में नहीं बिकना चाहिए इसके लिए अलग से व्यवस्थाएं की जाए ताकि इसके व्यापारी भी अपना व्यवसाय संचालित कर सके और लोगों को परेशानी भी ना हो सरकारी आदेश जारी होने के बाद नगर निगम ने कार्रवाई की थी और मांस की दुकानों को नियम का पर्दा डलवा दिया था लेकिन चांद मा चंद्र मा बात भी हटा दिया गया पर्दा शहर की दुकान में खुले में संचालित हो रहे मांस से आने जाने वाले राहगीरों को फांसी परेशानी हो रही है अधिकारियों सिर्फ थाना पूर्ति कागज पूर्ति कर रहे थे,,,,, मटन मार्केट बाजार में सड़कों पर लगता है जाम एक यात्री ने बताया कि मटन मार्केट खुले में संचालित होने से वाहनों का जाम लग जाता है जिससे कि काफी परेशानियां होती है,,,,, छिंदवाड़ा जिले के शिवपुरी पुलिस चौकी के अंतर्गत झूले माल सचिव ने खाया जहर अस्पताल में हुई मौत शिवपुरी थाना अंतर्गत ग्राम छोटे माल पंचायत सचिव ने अज्ञात कर्म के कारण जहरीली दवा का सेवन कर दिया गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां जांच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया पुलिस मामले की जांच कर रही है महेश पिता भगवान लाल विश्वकर्मा 45 वर्षीय मैं जहरीले सेवन करने के कारण उनकी मौत हो गई मृदा का की पत्नी विमल विश्वकर्मा ने बताया कि उसका पति मंगलवार को किसी काम से छिंदवाड़ा आया था यहां से वहां जब वापस घर छोटा और उल्टियां शुरू हो गई थी के लिए जैसे नीति चिकित्सालय लाया गया उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई एक दूसरी घटना में छिंदवाड़ा के कारण से युवक की चली गई जान ग्राम छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा के हारी ब्लॉक में ग्राम रहरा वादा आदिवासी एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी ।
विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों के लिए जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक काम नहीं करने वाले ठेकेदार को करो ब्लैकलिस्टेड कलेक्टर का आदेश लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार पर प्रशासनिक कार्य में कसावट नजर आने लगी है बीते कुछ महीने में आचार संहिता एवं लोकसभा चुनाव के कारण शासकीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक नहीं हो पा रही थी विभिन्न विभागों के निर्माण कार्य को लेकर कलेक्टर सभा कक्ष में बुधवार को जिला कलेक्टर ने समीक्षा बैठक लिया।।।।

गुणवत्ता कार्य करने के निर्देश बैठक में कलेक्टर ने निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण समय पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने कहा है कि सभी निर्माण का उर्वशी युक्त एवं गाड़ियों में लापरवाही ना बढ़ती जाए समीक्षा बेटा का अधिकारी जगत समय-समय पर जाकर उत्कल निरीक्षण एवं कार्य की समीक्षा करेंगे। ।।।
जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अपर कलेक्टर ने टीम के साथ किया औचक निरीक्षण जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर करने को लेकर कलेक्टर सुरेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारी को आवश्यक निरीक्षण के निर्देश दिए इस कड़ी में बुधवार को अपर कलेक्टर कैसी बोपचे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की मरीजों एवं डॉक्टर की जांच कारी बैठो
एचडी महिला कर्मी को सात माह से नहीं मिला वेतन कलेक्टर से कि मामले की शिकायत
॥ क

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137 वाट्सअप 7024050780
Back to top button
error: Content is protected !!